News Vox India

सीएम -पीएम के दौरे के मद्देनजर शाहजहांपुर पहुंचे , देखिये यह वीडियो

शाहजहांपुर। शाहजहांपुर मीटिंग में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान। पीएम मोदी देश का सबसे बड़ा गंगा एक्सप्रेस वे करेंगे शिलान्यास-सीएम। 600 किलो मीटर वाले छह लेन का एक्सप्रेसवे होगा-सीएम। मेरठ से प्रयागराज प्रयागराज तक  12 जिलों से होकर निकलेगा एक्सप्रेस वे- सीएम। एक्सप्रेस-वे पर 36000 का करोड़ का आएगा खर्च-सीएम। एक्सप्रेस वे हाईवे पट्टी,हेलीकॉप्टर उतारने की भी होगी व्यवस्था-सीएम। एक्सप्रेस के बनने से रोजगार का होगा सृजन-सीएम। 18 दिसंबर को रेलवे ग्राउंड पर पीएम मोदी जनसभा कर एक्सप्रेस वे का करेंगे शिलान्यास।

Advertisement

kamlesh sharma

input shahjjhanpur

Leave a Comment