News Vox India

सीएचसी पर आशाओं ने अपनी मांगो के समर्थन में किया प्रदर्शन

बहेड़ी। मीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आशाओं को मानदेय देने के नाम पर अवैध वसूली करने के विरोध में यहां सीएचसी पर आशाओं ने धरना प्रदर्शन किया। आशाओं का कहना था कि किसी भी तरह की अवैध वसूली बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने कहा कि आशाओं ने कोरोना महामारी में भी पूरी मेहनत और लगन के साथ कार्य किया।

 एक दिन पूर्व मीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के ब्लॉक की आशाओं ने मानदेय देने के नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए चिकित्साधिकारी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया था। आशाओं का आरोप था कि विजिट के फार्म, महिलाओं की डिलीवरी व मानदेय खाते में डलवाने पर अवैध वसूली की जाती है। मीरगंज में आशाओं से अवैध वसूली किए जाने पर यहां की अशाएं आक्रोशित हो उठीं और वृहस्पतिवार को वह एकत्र होकर सरकारी अस्पताल पहुंच गईं। सरकारी अस्पताल पहुंचने के बाद आशाओं ने धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि आशाओं ने कोरोना काल में भी अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की सेवा की लेकिन इसके बावजूद मानदेय देने के एवज में उनसे अवैध वसूली की जाती है जिसको किसी भी हाल में बर्दाश्त नही किया जाएगा।

Leave a Comment