News Vox India

सिटी गौशाला में गौवंशो की मौत के मामले में डीएम ने दिए जाँच के आदेश

यूपी के बरेली स्थित एक गौशाला में कई गायों की मौत  का वीडियो वायरल होते चर्चा में आ गया है | इस संबंध  प्रियंका गाँधी ने एक ट्वीट करके सरकार पर निशाना साधा है | वही डीएम ने मामले पर गंभीरता दिखाते हुए मामले के जाँच के आदेश दिए है | बरेली के किला थाना क्षेत्र में स्थित   बरेली गौशाला सोसायटी में पिछले दो माह में कई  गायों के मरने और उनकी दुर्दशा का वीडियो वायरल होने के बाद  हिन्दू संगठनों और बरेली प्रशासन में हड़कम मच गया | वायरल वीडियो में बताया गया था कि गाय माता भूख प्यास से मर रही  रही है | किसी गाय को कोई बीमारी नहीं है | वायरल वीडियो में साफ तौर पर में  गौशाला में   गौवंशों के कई शव देखे जा सकते है |  वही वीडियो वायरल करने वाला का दावा है कि गौशाला को सरकारी ऐड मिल भी मिल रही है | इसके बावजूद यहां का यह हाल है | जैसे ही गौवंशो की मौत की खबर सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस पार्टी के महासचिव प्रियंका गाँधी तक पहुंचा तो प्रियंका ने तुरंत मामले को लपकते हुए यूपी सरकार के मुखिया पर निशाना साध दिया | प्रियंका गाँधी ने अपने ट्वीट में लिखा पिछले पांच सालों में यूपी के अधिकतर गौशालों का यही हाल है | गौशालों की भारी दुर्दशा के बावजूद सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है | प्रियंका के ट्वीट के बाद बरेली डीएम ने भी मामले पर सफाई दी है | उनका कहना है कि मामले के जाँच के आदेश दिए गए है |

Advertisement

manvendra singh dm bareilly

डीएम मानवेन्द्र सिंह में बताया कि एक समाचार पत्र  में खबर छपी थी , इसके आधार पर सीवीओ से मैंने बात की और वार्ता के बाद यह बात निकलकर आई है कि दो तीन दिन में खुरपका के चलते 6 गौवंशो की मौत हुई है | उनका यह भी कहना था की काफी सुधार हो रहा है | गौवंश अच्छी स्थिति में है | यह प्रकरण आज ही मेरे संज्ञान में आया है इसकी जाँच कराऊंगा जो तत्व सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई होगी |  फिलहाल गौशाला में गौवंशों की मौत के मामले पर प्रशासन की जो भी सफाई दे , वही इस घटना के सामने के बाद हिन्दू धर्म से जुड़े लोग सामने आने लगे है |  नौ देवी मंदिर के पुजारी रविंद्र नाथ  ने कहा कि  मामला गंभीर है इस मामले में गौशाला संचालक पर कार्रवाई हो और इस बात का भी पता लगाया जाये कि गौवंशो की मौत किस वजह से हुई है | अगर मामले पर कार्रवाही नहीं हुई तो वह सीएम के सामने यह मुद्दा उठाएंगे | 

Leave a Comment