News Vox India

सांसद आजम खान को यह महिला देती है भगवान का दर्जा , जानिए यह खबर

neha raj

मुजस्सिम खान 

 यूपी का  रामपुर आजम खान की सरपरस्ती में समाजवादी पार्टी का मजबूत किला रहा है। इसी का परिणाम है कि यहां पर वह खुद सांसद हैं और उनकी पत्नी तनजीम फातमा और उनके करीबी नसीर अहमद खान विधायक हैं। इसके अलावा उनके पुत्र अब्दुल्लाह आजम भी 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में विधायक चुने गए थे हालांकि जन्म प्रमाण पत्र के मामले में उनकी विधायक की चली गई अब ऐसे में रामपुर को राजनीतिक ऐतबार से समाजवादी पार्टी का मजबूत किला कहा जाना कोई गलत ना होगा । आजम खान उनका पुत्र अब्दुल्लाह आजम पिछले 22 महीनों से जेल में बंद हैं और विधानसभा चुनाव नजदीक हैं ऐसे में उनके समर्थकों को उनके जल से जल्द जेल से छुटने की आस भी है । आजम खान को उनके समर्थक जहां अपना मजबूत नेता मानती है तो वही एक महिला कार्यकर्ता उन्हें भगवान का दर्जा देने से भी नहीं चूक रही है ।

 सपा की पूर्व नामित सभासद नेहा राज दलित समाज से ताल्लुक रखती हैं । वह अपने घर में बने छोटे से मंदिर में  जहां प्रतिदिन अन्य इष्ट भगवानों की पूजा करती हैं और तो वही इसी मंदिर में ही रखी आजम खान की तस्वीर की भी आरती उतारती हैं।वहीं उनकी नजर में आजम खान का दर्जा भगवान के समान ही है। उनका ऐसा करने के पीछे मानना है कि आजम खान गरीबों और दलितों के मसीहा हैं । यही नहीं नेहा राज ने जेल से आजम खान की रिहाई के लिए राष्ट्रपति को अपने खून से पत्र भी लिखा है ।

आजम खान पर वैसे तो सरकारी चकरोड वह जमीन हथियाने से लेकर बकरी चोरी तक के 100 से अधिक कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं लेकिन खास बात यह है कि उनके ऊपर सत्ता परिवर्तन के बाद जहां वक्त की संपत्ति हथियाने का मुकदमा दर्ज हुआ था इसी मुकदमे में शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी को भी आरोपी बनाया गया है हालांकि यह बात अलग है कि एक ही मुकदमे में दो बड़ी शख्सियतों में से आजम खान जेल में बंद है और दूसरे आरोपी वसीम रिजवी  धर्म परिवर्तन करने की वजह से चर्चा में है |  वही  आजम खान जेल जाने के बाद नेहा राज जैसी दलित महिला के लिए भगवान बन चुके हैं तो वही वसीम रिजवी जेल से बचने के लिए डासना मंदिर के महंत सच्चिदानंद की नजर में भगवान राम के भक्त बन चुके हैं ।

 पूर्व नामित सभासद नेहा के मुताबिक मैं दलित समाज से हूं मैंने 25 मई 2021 को देश के राष्ट्रपति महोदय को एक पत्र अपने खून से लिखा था उसमें मैंने आजम खान की रिहाई की मांग की थी। आज़म खान पिछले 2 साल से जेल में बंद है नेहा राज ने कहा आजम खां की खता यह है के उन्होंने दलित गरीब मजदूर के हाथ में कलम देने का काम किया उसकी सजा वे काट रहे हैं। नेहा राज ने कहा मैं आजम खान को भगवान की तरह पूजती हूं मैं आजम खान पर जुल्म ज्यादती होते हुए नहीं देख सकती इसलिए मैंने राष्ट्रपति को अपने खून से पत्र लिखा है। राष्ट्रपति आजम खान के साथ इंसाफ करें या मुझे इच्छा मृत्यु की अनुमति दें। हम ऐसे देश में नहीं रहना चाहते हैं जिसमें लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ हो रहा है मौजूदा सरकार लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ कर रही है।

Leave a Comment