फतेहगंज पश्चिमी।। आवारा जानवर की टक्कर से मासूम बच्चे की की मौत हो गई | जानकारी के अनुसार वार्ड 8 अंसारी मोहल्ला निवासी जमीर अहमद मिस्त्री की बेटी की शादी पीर बहोड़ा बरेली में हुई थी रविवार को बह अपने मायके आ रही थी कि मुख्य मार्ग पर टेंपो से उतरने के बाद घर के लिए चली ही थी | इसी दौरान भाग रहे सांड ने टक्कर मार दी जिससे उनका मासूम करीब नौ महीने का बच्चा दूर जा गिरा | इस घटना में बच्चे के पिता के भी चोटिल हो गया | आनन फानन में घर वाले इलाज के लिए बरेली ले गए जहां देर रात बच्चे को मृत घोषित कर दिया |मासूम बच्चे की मौत की खबर सुनकर मायके आई उसकी मां गुडिया का रो रोकर बुरा हाल है | कस्बे में आवारा जानवरों से लोग परेशान है | स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए कार्रवाई करे वरना कभी भी किसी की भी जान जा सकती है |