यूपी के मुरादाबाद पहुँचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्व सीएम एवं सपा के राष्ट्रीय अखिलेश यादव को उनके हरदोई में दिए गए बयान पर आड़े हाथों लिया है | सीएम ने कहा खुले मंच से कहा कि उन्हें तो समाज को बाँटने से फुर्सत नहीं थी | उनके विभाजन की आदत अभी तक नहीं गई है | उन्होंने कहा कि वह कल सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सुन रहा था | वह देश तोड़ा जिन्ना की तुलना इस राष्ट्र को जोड़ने वाले सरदार बल्लभ भाई पटेल से तुलना कर रहे थे | भाइयों बहनों यह बयान तो शर्मनाक है | सरदार बल्लभ भाई पटेल भारत की एकता अखंडता के आधार है उसके शिल्पी है और वर्तमान वर्तमान मोदी सरकार द्वारा उनके सपने को पूरा करने का काम किया जा रहा है | लेकिन आजाद भारत को एक देश और अखंड भारत के रूप में देखा जाता है तो उसका क्रेडिट बल्लभ भाई पटेल को जाता है | जिन्हे पूरा देश लौहपुरुष के रूप में मानता है | लेकिन उनकी विभाजनकारी मानसिकता फिर सामने आ गई | जब उन्होंने सरदार बल्लभ भाई पटेल को जिन्ना के समक्ष रखके देश तोड़क जिन्ना की महिमा मंडन करने का प्रयास किया है |
भारत की जनता ऐसे विभाजनकारी ,मानसिकता वाले लोगों को माफ़ नहीं करेगी | प्रदेश की जनता इस बात को हरगिज बर्दास्त नहीं करेगी | यह तालिबानी मानसिकता है जो हमेशा तोड़ने में विश्वास करता है पहले सामाजिक तानेबाने को जाति के नाम पर और तमाम बातों पर तोड़ने की प्रवर्ति , जब यह सफल नहीं हो रहे है तो महापुरुषों पर लांछन लगाके पूरे के पूरे समाज को अपमानित करने का प्रयास किया जा रहा है | इस बात को कतई बर्दास्त नहीं किया जा सकता है | पूरे समाज को पूरे प्रदेश को इस बात की निंदा करना चाहिए | सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को अपने इस कृत्य के लिए प्रदेश की जनता और देश की जनता से माफ़ी मांगना चाहिए | की भारत की एकता और अखंडता के शिल्पी सरदार बल्लभ भाई पटेल का यह अपमान देश स्वीकार नहीं कर सकता | योगी ने मंच से ही कहा कि इन लोगो की मानसिकता ही समाज को तोड़ने की रही है , और शुरू से ही तुष्टिकरण की राजनीति करते आये है|
बता दे की सीएम योगी ने अपने तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना की चाबी 10 लाभार्थियों को सौंपी | एक जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद जनपद में 1008 प्रधानमंत्री आवास बनाये गए है | वही सीएम में कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की | इस दौरान कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह , भूपेंद्र सिंह बलदेव औलख सहित कई बड़े नेता रहे मौजूद मौजूद रहे |