फतेहगंज पश्चिमी। गंगा स्नान के अवसर पर समाजसेवियों ने चाय और बिस्किट का वितरण किया। समाजसेवियों द्वारा संचालित किए गए टी स्टॉल में शाम तक चाय बिस्किट का वितरण किया गया। चाय वितरण का शुभारंभ प्रसपा जिला महासचिव किशनलाल यादव ने किया। बही दूसरी जगह पर लगी टी स्टॉल पर चाय बिस्किट का शुभारंभ समाजसेवी व आईएएस सौरभ गंगवार के पिता जगदीश प्रसाद गंगवार ने किया। आपको बता दें कि शुक्रवार को गंगा स्नान के अवसर पर पहला टी स्टॉल क्षेत्र के गांव पनबड़िया चौधरी रामस्वरूप स्कूल पर तथा दूसरा टी स्टॉल भोलापुर के पास भमसेन पर लगाया गया। गंगा स्नान पर आए श्रद्धालुओं ने चाय की चुस्कियों के साथ समाजसेवियों की इस पहल की सराहना की। समाजसेवी गोपेश यादव व जगदीश प्रसाद गंगवार ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमने टी स्टॉल का संचालन कराया है। सामाजिक कार्यों के जरिए सरोकारों से जुड़ा रहता है। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष कपिल यादव, चौधरी रामस्वरूप पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य सोमपाल सिंह, प्रेमपाल गंगवार, राहुल सिंह यादव, गौरव गंगवार, नेमचंद, गंगा सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, जगदीश शर्मा, रजनेश यादव, मयंक गंगवार, अमन गंगवार, सूरजपाल यादव आदि लोग उपस्थित रहे।।