बरेली। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने आज मिशन शक्ति अभियान के आठ वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में विभागीय कार्यालयों में एक आंतरिक परिवाद समिति बनाई जाए तथा प्रत्येक तिमाही पर उसकी मॉनिटरिंग की जाए। जिलाधिकारी ने समस्त विभागीय अधिकारियों से कहा कि विभागों में कार्यरत महिलाओं को सुरक्षित परिवेश दिया जाये।
जिलाधिकारी आज कलेक्ट्रेट सभागार में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत “कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम-2013” के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग, अपर जिलाधिकारी(प्र.) वी.के. सिंह, पुलिस अधीक्षक (अपराध) मुकेश प्रताप सिंह, उप.निदेशक, महिला कल्याण श्रीमती नीता अहिरवार, जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री विनय कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ललित कुमार वर्मा, जिला गन्ना अधिकारी श्री पी.एन. सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों को जूम मीटिंग द्वारा लखनऊ स्थित संस्था (आली) की निदेशक सुश्री रेनू मिश्रा ने “कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम-2013” के प्राविधानों के सम्बन्ध में अपरान्ह 12ः30 बजे से 1ः30 बजे तक 1 घण्टे का ओरिअन्टेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।जिला प्रोबेशन अधिकारी नीरा अहिरवार ने कहा कि “कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम-2013” के आठ वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम एवं कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ होने वाले लैंगिक उत्पीड़न के सम्बन्ध में संक्षिप्त जानकारी दी गयी। विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रारूप-1 पर सूचना दिनांक 12 दिसम्बर तक विभाग ई-मेल पर उपलब्ध कराये जाने हेतु सभी उपस्थित अधिकारियों से अनुरोध किया।