News Vox India

सपा सिर्फ परिवार का कल्याण करती है : पंकज सिंह

बरेली ।भारतीय जनता पार्टी के  युवा सम्मेलन में शिरकत करने बरेली पहुँचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे एवं नोएडा विधायक पंकज सिंह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा,  पंकज सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ना हाथ ना हाथी ना टोटी ना सरिया इस बार चमकेगा सिर्फ केसरिया , वही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर टिप्पणी करते हुए कहा कि समाजवाद का सिर्फ एक ही विभाग काम का विभाग है परिवार कल्याण विभाग इसके अलावा उनके पास  कुछ नहीं है और वो भी सिर्फ अपने परिवार का ही कल्याण करने के लिये बनाया था।  कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रियंका गांधी को चुनाव समय ही महिलाओं की याद आयी है जबके भारतीय जनता पार्टी की सरकार जबसे बनी हैतब से  महिलाओं के हित के लिये काम कर रही है।

Leave a Comment