अब्दुल वाजिद
बरेली । बहेड़ी में केसर शुगर मिल पर गन्ना किसानों के बकाया भुगतान की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी की तरफ से विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। प्रदर्शन में किसान धान कटाई का समय होने के बावजूद भी बड़ी संख्या में किसान और क्षेत्र के लोग इस धरना प्रदर्शन में शामिल हुए और सरकार से बकाया गन्ना भुगतान की मांग की।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री अताउर्रहमान ने बकाया गन्ना भुगतान , तीनो कृषि कानून वापस लेने और धान की खरीद को लेकर केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और गन्ना भुगतान की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा ।
वही बकाया गन्ना भुगतान जल्द से जल्द दिलवाने की मांग की। उन्होंने बहेड़ी से बीजेपी विधायक एवं राजस्व राज्य मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार पर भी गंभीर आरोप भी लगाए।