फतेहगंज पश्चिमी।। कांग्रेसी नेता सचिन पायलट लखीमपुर जाने के लिए टीम के साथ निकले थे लेकिन उन्हें मुरादाबाद मूढ़ापांडे टोल पर सचिन पायलट एवं अन्य कांग्रेसी नेताओं को रोक लिया गया। वह सीतापुर पहुंचकर प्रियंका गाँधी से मिलना चाहते थे | उधर यूपी सरकार ने सीतापुर और लखीमपुर में बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी | बता दे सचिन पायलट को दिल्ली से निकलने के बाद गाजियाबाद में रोक लिया था बाद में आक्रोशित उन्हें रोके जाने पर प्रदर्शन किया था | इधर बरेली के फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा पर फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह दल वल के साथ एवं आस-पास के थानों की पुलिस फोर्स टोल प्लाजा पर तैनात रही।