News Vox India

संभल : युवक का शव बंद बोरे में मिला , पुलिस ने पीएम के लिए भेजा

  

संभल : हजरतनगरगढ़ी थाना क्षेत्र के गांव फुलसिंगा में    एक युवक का बोरी में अज्ञात का शव मिलने से हड़कंप मच गया | मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | पुलिस के मुताबिक किसी ग्रामीण ने गांव के रास्ते पर शव पड़े होने की सूचना दी थी | इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से शव के शिनाख्त करने की कोशिश की , हालाँकि अभी तक अज्ञात  शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है | फिलहाल यह आशंका यह जताई जा रही है कि किसी ने युवक की हत्याकर शव को बोरे में भरकर फेंका है | स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक का शव खून से लतपथ होने के साथ बोरे में निर्वस्त्र हालात में मिला है | 

Advertisement

 एएसपी आलोक कुमार जायसवाल ने बताया  कि फुलसिंगा  को जाने वाले रास्ते पर एक खेत में एक बोरे में शव पाया गया है | जब इसे खोला गया तो देखने पर लगा यह शव 22 से 23 साल के युवक का है | युवक का शव पर कोई कपड़े नहीं थे जिससे कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है | शव को आसपास के लोगों को दिखाया गया लेकिन कोई पहचान नहीं पा रहा है | पुलिस ने  पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | 

Leave a Comment