संभल में पति पत्नी के गोली लगे मिले शव , पुलिस ने जताई आत्महत्या की आशंका

SHARE:

यूपी के सम्भल में सनसनीखेज वारदात घटी है जहां बंद मकान में गोली लगे महिला पुरुष के शव बरामद हुए हैं पुलिस के अनुसार पति-पत्नी की तरह दोनों साथ रहते थे | फिलहाल पुलिस घटना को मर्डर और सुसाइड दोनों थ्योरी पर मामले की जाँच में जुटी है | जानकारी के मुताबिक डबल मर्डर का पूरा मामला यूपी के जनपद सम्भल की कोतवाली चंदौसी क्षेत्र के मोलागढ़ का है जहां आज बंद मकान में गोली लगे महिला पुरुष के शव बरामद हुए हैं डबल मर्डर कांड से इलाके में हड़कंप मच गया तो वही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए|  पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि एक बंद मकान में पति-पत्नी की तरह किराए पर रह रहे महिला मिथलेश और पुरुष वीरपाल के गोली लगे शव बरामद हुए हैं जिनको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है | 

mauke par bhid

उन्होंने यह भी  बताया कि दोनों के बीच पिछले कुछ दिन से विवाद चल रहा था प्रथम दृष्टया जो बात सामने निकल कर आ रही है उसका अनुसार मृतक ने पहले महिला को गोली मारी और उसके बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!