यूपी की संभल पुलिस ने आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए अपराधियों के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है | पुलिस ने इस कड़ी में कार्रवाई करते हुए 25 -25 के 3 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है | पकड़े गए बदमाशों का पहले से आपराधिक इतिहास है , तीनों पर जिले में कई मुकदमे दर्ज है | पुलिस को पकड़े गए बदमाशों की काफी समय से तलाश में थी |
संभल एसपी चक्रेश मिश्र ने बताया की आगामी विधान सभा चुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने एस ओ जी , सर्विलांस मदद से शातिर अपराधियो के खिलाफ पुलिस अभियान शुरू किया है । अपराधियो के खिलाफ शुरू किए गए पहले चरण में 50 शातिर अपराधियो को चिन्हित करने बाद आज 25,25 हजार के तीन इनामी बदमाश धनारी थाना क्षेत्र के सत्यभान ,राजेश उर्फ कल्लू और हयात नगर थाना क्षेत्र के हरिओम को गिरफ्तार किया गया है | पुलिस ने सभी गिरफ्तार बदमाशों के पास से अवैध हथियार बरामद किये है | पुलिस का प्रयास है कि जिले में विधानसभा चुनाव निष्पक्ष और शांति के साथ हो |