यूपी के संभल में एक दलित की बेटी की शादी मीडिया की सुर्ख़ियों में है | यहां पुलिस ने किसी भी अनहोनी की आशंका के चलते संगीनों के साये में दलित बेटी की बारात चढ़वाई और तब तक पुलिस मौके पर बनी रही , जब दलित बेटी की बारात सकुशल वापस नहीं चली गई | पुलिस की बढ़िया कार्यशैली और एक परिवार को सुरक्षा देने की भावना ने जिले के लोगो को दिल जीत लिया |
जानकारी के मुताबिक सम्भल के धनारी के गांव मुढ़ैना में एक दलित की बेटी की बीती रात बारात आई थी | बारात में बारातियों से ज्यादा बंदूक धारी पुलिसकर्मी ज्यादा दिखे | दरसल पुलिस को सूचना मिली थी कुछ शरारती लोग दलित बेटी की बेटी की बारात को चढ़ने से रोक सकते है , जिससे मोहाल खराब हो सकता है | पुलिस ने गांव पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा और बारात चढ़ने से लेकर जाने तक दलित परिवार को कड़ी सुरक्षा दी | सभी रस्में हुईं हुई और दुल्हन की हंसी खुशी विदाई भी हो गई | योगी सरकार की पुलिस की मदद से रबींद्र और उसकी पत्नी गदगद दिखाई दिए। दुल्हन के पिता रविंद्र कुमार ने बताया कि उसने बेटी की शादी के मद्देनजर पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था , गांव वाले बारात घूमने नहीं देते थे | बारात सकुशल उनकी बेटी को विदाई करके जा चुकी है | वह शादी के दौरान सुरक्षा पाकर बेहद खुश है |
वहीं एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि गोपनीय तरीके से जानकारी मिली थी कि दलित की बारात रोकी जा सकती है उसका संज्ञान लेते हुए पुलिस फोर्स को लगाया गया और बारात को संपन्न कराया गया जो लोग शांति व्यवस्था भंग कर सकते थे ऐसे पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 151 में कार्रवाई की गई है।