News Vox India

संभल पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का किया खुलासा , 2 गिरफ्तार

 यूपी के सम्भल में पुलिस ने अंतर्राज्यीय  वाहन चोर गैंग का खुलासा कर दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो कार चौदह मोटरसाइकिल और दो तमंचे बरामद किए हैं।जानकारी के मुताबिक सम्भल के थाना नखासा क्षेत्र से सामने आया है जहां चैकिंग के दौरान पुलिस एसओजी और सर्विलांस टीम ने दो बाइक पर सवार दो वाहन चोरों को तमंचे कारतूसों समेत गिरफ्तार किया आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने भट्टे में छुपा कर रखी गई दो कार तथा बारह बाइक बरामद कर लीं | इस दौरान गैंग के दो सदस्य भागने में कामयाब रहे|

एसपी चक्रेश मिश्रा ने वाहनचोर गैंग का करते हुए बताया कि नखासा पुलिस और एसओजी टीम ने बड़ा खुलासा करते हुए पुलिस ने दो कार , 14 मोटरसाइकिल को बरामद करने के के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है | पकड़े गए आरोपियों के नाम सोमवीर मुकेश है इनके पास एक -एक अवैध तमंचा ,5 कारतूस के साथ बरामद किये गए है | गाड़ी के मालिकों का पता लगाया जा रहा है ताकि गाड़ियों को वापस किया जा सके | बरामद किये गए वाहन दिल्ली और संभल के है | आरोपियों पर गैंस्टर के तहत कार्रवाई की जा रही है | 

Leave a Comment