News Vox India

संभल : एक्सीडेंट को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष , 10 घायल

यूपी के संभल में  एक्सीडेंट को लेकर हुई कहासुनी में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया | दोनों पक्षों ने  जमकर  बवाल के साथ गोलीबारी हुई है जिसमें 10 लोग घायल हो गए | पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है पुलिस मामले की जांच में जुटी है।जानकारी के मुताबिक खूनी संघर्ष का पूरा मामला कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मल्लापुर भवानी गांव का है जहां आज मामूली बात को लेकर जमकर बवाल हुआ है दोनों ओर से गोलीबारी हुई है जिसमें करीब 10 लोग घायल हुए हैं मौके पर डायल 112 पुलिस पहुंचकर घायलों को सरकारी अस्पताल लाई है हैरानी की बात यह है कि अस्पताल में घायलों को स्ट्रेचर नहीं मिला तो परिजनों ने गाड़ी से उतारकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया |

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि गांव में बाइक से एक्सीडेंट होने को लेकर आपस में विवाद हो गया है फायरिंग की भी जानकारी मिली है दोनों ओर से 5 लोगों को नामजद किया गया है पूरे मामले की विधिक जांच की जा रही है।

Leave a Comment