बरेली।सिक्खों के पहले गुरु श्री गुरुनानक देव जी का जोतिजोत पर्व गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग दरबार गली बतासे वाली में बहुत श्रद्धा पूर्ण मनाया गया। तीन दिन से चल रहे श्री अखण्ड पाठ साहिब की समाप्ति के उपरान्त हजूरी रागी सहित बाहर से विशेष रूप से आए रागी जत्थे जीवन सिंह जी लुधियाना वालो ने संगत को गुरुवाणी से निहाल कर दिया। अन्त में सैकड़ों की गिनती में संगत ने गुरु का लंगर ग्रहण किया।