News Vox India

शाहजहांपुर पुलिस ने तस्करों के मंसूबे किये फेल , ढाई करोड़ कीमत की अफीम बरामद

अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार

अमन मैथिल शाहजहांपुर

Advertisement

यूपी का शाहजहाँपुर तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर  पुलिस ने  अब तक अरबो रुपये की चर्स, अफीम और स्मैक बरामद कर चुकी है और 3 दर्जन से जादा स्मैक तस्करो जेल भेज चुकी है। इसी के चलते  पुलिस व एस.ओ.जी टीम को एक बार फिर  बड़ी सफलता मिली जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे ढाई करोड़  कीमत की झारखण्ड से तस्करी कर लायी जा रही 2 किलो 500 ग्राम फाइन क्वालिटी की अफीम  ,2 मोबाइल व 1250 रुपये के साथ 2 अन्तर्राज्जीय मादक पदार्थ तस्करो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों को गन्ना शोध संस्थान के सामने, सुभाष चौक से गिरफ्तार किया गया | पूछताछ में तस्करों ने अपना नाम . शाहिद उर्फ मल्लू व प्रदीप कुमार बताया।
अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि ये  लोग राँची (झारखण्ड) से छिपाकर अफीम लाते है तथा उत्तर प्रदेश के बदायूँ, पीलीभीत, शाहजहाँपुर सहित अन्य प्रदेशो पंजाब हरियाणा व दिल्ली मे मँहगे दामो पर बेचते है फिलहाल पुलिस ने दोनों तस्करों को जेल भेज दिया है। और इस तस्करी में शामिल बाकी लोगों की तलाश कर रही है।

Leave a Comment