कमलेश शर्मा
यूपी के शाहजहांपुर मे बुद्धवार शाम को उस समय हड़कंप मच गया जब ट्रेक्टर – पिकअप आमने सामने की भिंडत हो गई । इस हादसे में 2 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई साथ ही 9 यात्री घायल हो गये। घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां 3 यात्रियों की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी यात्री कांट शाहजहांपुर शहर के बताए जा रहे हैं। जिनमें कई यात्री मजदूर और मिस्त्री भी है। घटना से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक घटना थाना कांट के पिपरोला फैक्ट्री के पास की है जहां ट्रेक्टर और
पिकअप में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में 2 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 9 यात्री घायल हो गये। घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां 3 यात्रियों की हालत नाजुक बनी हुई है। 2 यात्रियों की मौत से जहां घर में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि यात्री कांट शाहजहांपुर शहर और काशीराम कॉलोनी के रहने वाले हैं। इन घायल यात्रियों में कई मजदूर और मिस्त्री भी हैं। फिलहाल पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर 6 पहुंचकर घायलों के बेहतर इलाज के लिए प्रयास कर रहे हैं वहीं घायलों के परिजनों को सूचना भी पहुंचा रहे हैं।