News Vox India

शाहजहांपुर – ग्राम प्रधान की सुपारी लेकर हत्या करने जा रहे 4 सुपारी किलर्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शाहजहांपुर – ग्राम प्रधान की सुपारी लेकर हत्या करने जा रहे 4 सुपारी किलर्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार। ग्राम प्रधान को जान से मारने की दो लाख में मिली थी सुपारी। पकड़े गए सुपारी किलर्स के पास से नगदी,कई मोबाइल,बन्दूक और तमंचे सहित भारी मात्रा में कारतूस बरामद। चुनावी रंजिश के चलते गांव के ही हारे हुए प्रधान ने मौजूदा प्रधान को जान से मारने की दी थी सुपारी। थाना बन्डा के ग्राम सिंघापुर कुरसन्डा  गांव के प्रधान लालाराम की हत्या की मिली थी सुपारी।

Advertisement

kamlesh sharma (input)

Leave a Comment