कमलेश शर्मा
लोकल इनपुट
शाहजहांपुर : जम्मू कश्मीर में एक बार आतंकवादी घटनाएं बढ़ने लगी है। सोमवार सुबह आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शाहजहांपुर के लाल सहित पांच जवान शहीद हो गए।
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की सीमा से लगे जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सेना आतंकवादियों की तलाश में सर्च अभियान चला रही थी इसी दौरान आतंकवादियों ने सेना पर हमला कर दिया ।
इस हमले में शाहजहांपुर के बंडा थाना क्षेत्र के गांव बरीबरा निवासी सरदार सारज सिंह पुत्र विचित्र सिंह ,आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए । बताया जाता है कि सारज सिंह के दो भाई गुरप्रीत सिंह, सुखबीर सिंह, सेना में हैं। वही सारज सिंह का एक भाई सुखबीर सिंह इन दिनों छुट्टी पर अपने घर आए हुए हैं।
शहीद सारज सिंह के भाई सुखबीर सिंह ने बताया कि सेना की ओर से उनको सारज सिंह के शहीद होने की सूचना मिली है। शहीद सारज का शव घर पर कब पहुंचेगा , यह कहना मुश्किल है। उन्होंने यह भी बताया कि सारज सिंह की एक वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी। फिलहाल सेना ने इस घटना के बाद से ही पुंछ के पास सूरनकोट क्षेत्र में आतंकवादियों को तेजी से ढूंढना शुरू कर दिया है।
