News Vox India

शाहजहांपुर : कानूनगो महेंद्र पाल को एन्टी करप्शन टीम बरेली ने ₹12000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

शाहजहाँपुर।योगी राज में भी नही रुक रहा भ्रष्टाचार। तहसील सदर में कार्यरत कानूनगो महेंद्र पाल को एन्टी करप्शन टीम बरेली ने ₹12000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार। ज़मीन की तूदा बंदी कराने के लिए ग्रामीण से मांगी थी रिश्वत । कानूनगो सदर महेंद्र पाल को एन्टी करप्शन टीम बरेली ने थाना कोतवाली क्षेत्र में की आरोपी महेंद्र पाल की गिरफ्तारी।

Leave a Comment