कमलेश शर्मा
यूपी के शाहजहाँपुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब एक घर की कच्ची दीवार गिरने से शाहजहांपुर के एक परिवार के किशोरी सहित 3 बच्चे मलबे के नीचे दब गए। आनन-फानन में ग्रामीणों ने मलवा हटाकर तीनों बच्चों को बाहर निकाला जब तक एक बच्ची की मलबे में दबकर मौत हो चुकी थी दो बच्चों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है फिलहाल दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है
घटना कांट थाना क्षेत्र के गांव सिमरिया सहजपुर की है गांव में रहने वाले तांगा चालक शिवराज के तीन बच्चे व पत्नी के साथ अपने घर की कच्ची दीवारों के बीच बने मकान के अंदर खाना बना रहे थे तभी कच्ची दीवार भर भरा कर तीनों बच्चों के ऊपर गिर गई।
दीवार गिरने के बाद गांव में हड़कंप मच गया आनन फानन में ग्रामीणों ने तीनों बच्चों को मलबे से बाहर निकाला जिसमें एक 17 साल की किशोरी की मौके पर ही मौत वही दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुंची थाना कांठ पुलिस ने एंबुलेंस में आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया है। सूचना के बाद आला अधिकारीयों ने मौके पर पहुँच कर घायलो का जायजा लिया। जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया ।