शाहजहांपुर – छात्रा को एक दिन का कोतवाल बनाया गया। थाने के पुलिस कर्मियों ने एक दिन की कोतवाल को किया सैल्यूट । कोतवाल की कुर्सी पर बैठकर सुनीं जनसमस्याएं । मिशन शक्ति के तहत पुलिस की पहल। एक दिन की कोतवाल बनीं अवंतिका शर्मा। थाना जलालाबाद की बनाई गईं एक दिन की कोतवाल।