शाहजहाँपुर टॉप न्यूज :
शाहजहांपुर – 3 बच्चियों की हत्या के मामले में 2 अभियुक्तों को हुई फांसी की सज़ा। 2002 में रंजिश के चलते गोली मारकर की थी 3 बच्चियों की हत्या। पुलिस ने वादी पिता को ही भेज दिया था जेल। कोर्ट ने विवेचना अधिकारी के खिलाफ भी एनबीडब्ल्यू वारंट किया जारी। अपर सत्र न्यायाधीश सिद्धार्थ बाघव ने सुनाई है फांसी की सज़ा। थाना निगोही के ज़ेबा मकरंदपुर गांव की थी घटना।
2 : शाहजहांपुर। अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई। कार सवार दो लोगो की दर्द नाक मौत। 3 लोग घायल। घायलो की हालत गंभीर। जिला अस्पताल मे कराया गया भर्ती।थाना बंडा के बिलसंडा रोड की घटना।