बरेली के नवाबगंज में एक सिरफिरे पति ने अपनी पत्नी की शादी के 21 साल बाद मामूली कहासुनी में बांके से हमलाकर हत्या कर दी | और खुद जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की | सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेने के साथ पति को इलाज के हायर सेंटर भेजा है |
बताया जाता है कि नवाबगंज के ईध जागीर के रहने वाले सैफुद्दीन का अपनी पत्नी से अचानक कहासुनी हो गई इसी में इतना विवाद बड़ा कि सैफुद्दीन ने अपनी पत्नी नफीसन पर बांके से हमलाकर उसकी जान ले ली और खुद भी आत्महत्या की नियत से जहरीला पदार्थ खा लिया | मौके पर पहुंची पुलिस ने सैफुद्दीन को तुरंत पीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने उसकी तबियत बिगड़ती देख उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया , वही पुलिस ने नफीसन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | जानकारी के मुताबिक नफीसन के सात बच्चे है | घटना की जानकारी होते ही मृतिका के घर में कोहराम मच गया , वही ग्रामीणों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि जिस पत्नी ने अपने पति के साथ 21 साल गुजारे हो और उनका खुशहाल परिवार हो, ऐसे में एक पति कैसे अपनी पत्नी की हत्या कर सकता है ?
एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि थाना नवाबगंज के अंतर्गत पुलिस को सूचना मिली कि सैफुद्दीन नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बांके से मारकर हत्या कर दी है और खुद भी सल्फास खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया | पुलिस ने पति को पीएचसी में भर्ती कराया बाद में उसे इलाज के हायर सेंटर भेजा गया है | पुलिस ने महिला के शव को पीएम के लिए भेज रही है अन्य कार्रवाई इस मामले में प्रचलित है |