बरेली। थाना सुभाष नगर क्षेत्र के शांति विहार में चीकू पंडित वाली गली में गैस भरते समय आग लग गई।वेन में आग लगने से गली एवं आसपास के लोग में दहशत हो गई। अग्निशमन विभाग में फोन किया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठा ,बडी मुश्किल से मोहल्ले वालों की मदद से आग पर काबू पाया। जब आग पर काबू पाया तब तक गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी। गाड़ी गुलाब सिंह नाम के व्यक्ति की बताई जा रही है।
previous post