News Vox India

शहर विधायक ने उज्ज्वला योजना के अंतर्गत बांटे फ्री गैस कनेक्शन , गैस पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिले

gass conn2
बरेली | शहर विधायक डॉक्टर अरुण कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 150  लाभार्थियों को फ्री गैस कनेक्शन वितरित किये | गैस कनेक्शन के वितरण का यह कार्यक्रम शहर विधायक के शहर विधायक के गाँधी नगर कार्यालय पर आयोजित हुआ | इस कार्यक्रम में उनके साथ डॉक्टर एसके भारद्वाज , अधिवक्ता अनिल कुमार सक्सेना , उत्कर्ष भारद्वाज , दिया भारद्वाज के साथ भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे | गैस  कनेक्शन  लक्ष्मी गैस सर्विस के माध्यम से उपलब्ध कराये गए |
Advertisement
गैस वितरण के दौरान लाभार्थी बेहद खुश दिखाई दिए , उनका कहना था कि सरकार की उज्ज्वला योजना बहुत अच्छी योजना है | इस योजना के माध्यम से एक गरीब फ्री गैस कनेक्शन पा सकता है | वही एक महिला ने बताया कि उसके शादी को हुए 7 साल हो चुके है | अभी तक वह चूल्हे पर परेशानी के साथ खाना बना रही थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा | वह सरकार और विधायक जी को गैस कनेक्शन दिलाने के लिए बहुत धन्यवाद देना चाहती है |
शहर विधायक अरुण कुमार ने मीडिया को बताया कि योगी जी मोदी जी यूपी में   एक करोड़ गरीब लोगों को फ्री गैस कनेक्शन दे रहे  है | मोदी जी उस वक्त को नहीं भूले जब वह छोटे थे जब उनके घर में चूल्हे पर खाना बनता था। जब  उनकी मां चूल्हे पर खाना बनाती थी तो घर में बहुत धुंआ होता था।,उनकी आँखों में पानी आ जाता था | जब वह प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने प्रण किया जो मेरी मां को परेशानी उठाना पड़ी , यह परेशानी किसी और मां , बहन बेटी को नहीं उठाना पड़े | पहले भी सरकार उज्ज्वला योजना 1 -2 -3 में गैस कनेक्शन वितरित कर चुकी है | आज भी उनके द्वारा 150 लाभार्थियों को फ्री गैस कनेक्शन वितरित किये गए है |

 

Leave a Comment