News Vox India

शहर विधायक एवं जिलाधिकारी ने संयुक्तरूप से किया विकास दीपोत्सव का उद्घाटन

बरेली। बरेली क्लब ग्राउंड पर आज शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार एवं ज़िलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने एक सप्ताह तक चलने वाले ‘विकास दीपोत्सव’ का उद्घाटन किया। उदघाटन उपरांत  विधायक एवं ज़िलाधिकारी ने दीपोत्सव के सभी स्टॉलों का अवलोकन किया। कई स्टॉल पर रुक कर उपभोक्ता वस्तुओं की जानकारी भी प्राप्त की।इस अवसर पर एडीजी, पुलिस ज़ोन अविनाश चंद्र, नगर आयुक्त  अभिषेक आनंद, मुख्य विकास अधिकारी  चंद्र मोहन गर्ग, अपर नगर आयुक्त  अभिलाषा आनंद सहित बड़ी संख्या में अतिथि गण उपस्थित रहे।

dm bareilly

 
उद्घाटन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आरंभ हुए। प्रतिदिन सांय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। दीपोत्सव में दैनिक उपयोग की उपभोक्ता वस्तुओं के अलावा अन्य सामान की बिक्री हेतु दुकानें लगाई गई हैं। दीपोत्सव में खान पान की भी दर्जन भर से अधिक दुकानें हैं। बच्चों के खेलकूद के भी दर्जनों झूले आदि लगे हुए हैं। दीपोत्सव में प्रवेश निःशुल्क है।

Leave a Comment