राजकुमार
फतेहगंज पश्चिमी।। कस्बा में सरिया सीमेन्ट व्यापारी के बेटे ने गृह कलेश के चलते रविवार को तड़के कुंडे से झूलकर आत्म हत्या कर ली। खुदकुशी करने से पहले उसने एक सोसाइट नोट भी छोड़ा है।जिसमे उसने बगैर किसी जोर दबाव के आत्महत्या की बात कही है।परिजनो की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
कस्बा का मोहल्ला साहूकारा निवासी रन सिंह सरिया सीमेन्ट के व्यापारी है।उनका बेटा मोनू (25) परसाखेड़ा की निजी फैक्ट्री कोकोकोला में नौकरी करता था।छह माह पहले उसकी शादी शाहजहांपुर से हुई थी।शादी के बाद से दोनो के बीच किसी बात को लेकर कलेश रहता था।परिजनों ने बताया रविवार सुवह को वह उठा था। घर के वहार झाड़ू लगाकर दुबारा कमरे में यह कहते हुए चला गया अब जीने का मन नही कर रहा है।एक घंटे के बाद जब कमरे में परिजनों ने देखा तो वह गर्दन में फंदा लगाकर पंखे के कुंड से झूल रहा था।किसी तरह से उतारकर उसे एक निजी अस्पताल ले गए। जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।जिससे घर मे कोहराम मच गया।थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बताया उसके कमरे से एक सोसाइट नोट मिला है।जिसमे लिखा है। मेरा मन अब जीने का नही हो रहा है।मेरे द्वारा आत्महत्या करने का दोषी किसी का नही माना जाए।मेरी जगह मेरी पत्नी को नौकरी दे दी जाए।पुलिस मेरे परिजनों को परेशान नही करे। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शब को पोस्टमार्टम को भेजा है।