News Vox India

वेसमेन्ट निर्माण के दौरान हुई दो मजदूरों के मौत के मामले में ठेकेदार गिरफ्तार

फतेहगंज पश्चिमी।। करीब दो माह पहले कस्बा के मेन मार्केट में एक व्यापारी के द्वारा निर्माण कराए जा रहे वेसमेन्ट में दबकर हुई दो मौतो के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी ठेकेदार को गिरफ्तार करके रविवार को जेल भेज दिया। हालांकि एक आरोपी अमित गोयल फरार है।कस्बा के मेन मार्केट में करीब दो माह पहले एक व्यापारी के वेसमेन्ट का निर्माण चल रहा था। वेसमेन्ट की गहराई अधिक होने और बराबर की बिल्ड़िंग पुरानी होने के कारण कृष्ण अवतार गुप्ता की बिल्डिंग  वेसमेन्ट में में गिर गयी।जिससे वेसमेन्ट में काम कर रहे राजयमिस्त्री और मजदूर दब गए।

Advertisement

पुलिस प्रशासन ने रेस्क्यू चलाकर  चारों मजदूरों को वहार निकाला। जिसमे से भिटौरा निवासी धर्मेन्द्र मौर्य और अंसारी मोहल्ला निवासी जाकिर की मौके पर ही मौत हो गयी थी। जबकि कृष्ण अवतार गुप्ता और इस्लाम नगर निवासी सकील गंभीर घायल निकले थे। पुलिस ने मृतको के परिजनों की ओर से वेसमेन्ट मालिक दीपक गोयल उनके भाई अमित गोयल और अंसारी मोहल्ला निवासी ठेकेदार अकीक अहमद के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी।रविवार को मुखबिर की सूचना पर दरोगा नरेन्द्र पाल सिंह ने ठेकेदार अकीक को घर से रविवार को करीब 11 बजे  गिरफ्तार करके  जेल भेज दिया। जबकि  एक आरोपी दीपक गोयल को एक सप्ताह पहले गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। हालांकि तीसरा आरोपी अमित गोयल पुलिस पकड़ से वहार  बताए जा रहे है।

Leave a Comment