राजकुमार
फतेहगंज पश्चिमी। बृहस्पतिवार देर शाम बीआईपी डयूटी पर बरेली जा रहे दरोगा की कार से नेशनल हाइवे पर आवारा पशु टकराकर जहां घायल हो गया।वही दरोगा की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से बच गयी।हालांकि अचानक ब्रेक लेने से दरोगा चोटिल हो गया।मुरादाबाद का थाना मुंडा पांडे निवासी दरोगा ओमवीर सिंह बिजनौर से बरेली वीआईपी डयूटी में जा रहे थे। देर शाम करीब साढ़े सात बजे नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पार करते ही उनकी कार हाइवे पर घूम रहे सांड से टकरा गयी।हादसे में सांड जहां गम्भीर घायल हो गया।वही अचानक ब्रेक लेने से दरोगा की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से बाल बाल बच गयी।लेकिन ब्रेक के धक्का लगने से सिर स्टेरिंग में लगने से वह चोटिल हो गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने दरोगा का प्रथम उपचार कराकर बरेली भेज दिया। वही घायल हुए आवारा पशु को क्रेन की मदद से नगर पंचायत की गाड़ी के द्वारा बरेली आईवीआरआई इलाज के लिए भेज दिया।