शाहजहांपुर मेडिकल कालेज में इस्तेमाल करने के बाद बचे हुए गन्दे पानी को एसटीपी ईटीपी प्लांट के माध्यम से साफ करके बागवानी इत्यादि के प्रयोग में लाने के लिए लगाए गए प्लांट का लोकार्पण आज वित्त, चिकित्सा शिक्षा एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा किया गया | इस दौरान जिला अधिकारी इन्द्रविक्रम सिंह पुलिस अधीक्षक एस आनंद मेडिकल कालेज प्रचार्य राजेश कुमार सीएमएस एयूपी सिन्हा ए पी गंगवार नगर आयुक्त संतोष शर्मा व प्रवक्ता पूजा पांडेय त्रिपाठी के साथ प्लांट के प्रोजक्ट मैनेजर शुभम शुक्ला भी मौजूद रहे ।
मंत्री सुरेश खन्ना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एसटीपी- ईटीपी प्लांट प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड एवं एनएमसी को माँग थी। अतः साढ़े सात करोड़ की लागत से लगाये गए प्लांट जो पंडित राम प्रसाद बिस्मिल चिकित्सालय व मेडिकल कालेज के लिए एक और उपहार है। आगामी भविष्य में चिकित्सालय में जल भराव की समस्या से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस प्लांट के माध्यम से मेडिकल कालेज में प्रयोग किया गया अशुद्ध जल दोवारा प्रयोग में लाने लायक बनाया जा सकेगा इससे पानी बचाने की कबायद में एक नया अध्याय जुड़ेगा ।
उन्होंने कहा पीपी मॉडल पर 14 नए स्वास्थ्य भवनों के निर्माण के आवेदन प्राप्त हो चुके है जिन पर विचार किया जा रहा है शीघ्र ही उनको हरी झड़ी दिखाई जाएगी । ओमीक्रोंन पर उन्होंने कहा कि यह वायरस अधिक शक्तिशाली नही है इस लिए इसका पैनिक न क्रिएट किया जाय हाँ गाइड लाइन का पालन अवश्य किया जाए इससे बचाने में सभी उपाय पर्याप्त है बस दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी के मूलमंत्र का पालन करने की आवश्यकता है ।