बरेली । आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन सभागार बरेली में किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद के दूर दराज से आये ग्राम पंचायतों से महिला एवं पुरुष लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने अपने विभाग से संचालित विभिन्न कार्यदायी योजनाओं की जानकरी दी। जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी, उप श्रमायुक्त, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक जिला ग्राम विकास एवं ए.डी.एम साहब ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन उपायक्त श्रम एवं रोजगार ने किया और कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा की गई। मा. न्यायाधीश /सचिव विधिक सेवा के आर्शीवचन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया