बरेली। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने सभी संबंधित विभाग एवं निर्माण कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि विकास कार्य एवं निर्माण कार्य जो 4-5 माह में होना है, वे कार्य एन.आर.एम में नहीं रहना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए की जिस विभाग या कार्यदायी संस्था ने लापरवाही बरती तो उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह आज विकास भवन के सभागार में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री चंद्र मोहन गर्ग मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बलबीर सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डी आरडीए श्री तेजवन्त सिंह जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्री संत राम सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी को नहर विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि 883 कि.मी के सापेक्ष 554 किलोमीटर तक नहरों की सिल्ट सफाई हो चुकी, जो नहरें बची हैं, उनकी 15 दिसंबर तक सफाई हो जाएगी। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी निर्देश दिए की जिन नहरों की सफाई हो गई है उनकी स्थलीय चेकिंग कराई जाए और नहरों की 17 दिसंबर के बाद चेक कराएं। उन्होंने विद्युत बकाया धनराशि की स्थिति ठीक न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए की विधुत बकाया धन राशि के संबंध में अलग से एक बैठक कराएं।
उन्होंने सेतु निगम को निर्देश दिए कि लाल फाटक पुल के निर्माण कार्य में तेजी लाएं। उन्हें उन्होंने डूडा विभाग को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री स्वर्णनिधि योजना के अंतर्गत आवेदन पत्र स्वीकृत कराएं, इस संबंध में एलडीएम एवं समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका की एक साथ एक बैठक कराएं। उन्होंने श्रम विभाग को निर्देश दिए की अधिक से अधिक श्रमिकों का ई – श्रम कार्ड पंजीयन कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि जो जन सुविधा केंद्र ई श्रम कार्ड पंजीयन में अधिक धनराशि ले रहे हैं ऐसे चिन्हित कर उनको ब्लैक लिस्ट किया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आई जी आर एस की शिकायतों का निस्तारण समय से किया जाए, कोई भी शिकायत लम्बित न रहे। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने विकासखण्ड भूता के ग्राम चठिया फैजू में बने बृहद गौ संरक्षण केंद्र का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने पर नोडल/ उप जिलाधिकारी फरीदपुर को निर्देश दिए कि गौवंश स्थल में गोवंशों का प्रवेश कराएं।