मुजस्सिम खान
रामपुर की स्वार तहसील अंतर्गत ग्राम पार्सल पार्सल के इलाके में काफी दिनों पहले भटक कर तेंदुआ आ गया था उसकी क्षेत्र में दस्तक का एहसास उस समय हुआ जब वह एक ग्रामीण के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में तस्वीर के रूप में कैद हो गया इसके बाद इलाके में हलचल मची लोग दहशत के साए में जीने को मजबूर हो गए वन विभाग की टीम ने पहुंचकर उसको गिरफ्त में लेने का कार्य प्रयास किया मगर हर बार नाकामी ही हाथ लग रही थी लेकिन अब तेंदुए की दहशत का अंत हो चुका है और उसे पिंजरे में कैद किया जा चुका है तेंदुआ के पकड़े जाने के बाद जहां ग्रामीण सुकून महसूस कर रहे हैं वही वन विभाग ने भी राहत की सांस ली है ।
डीएफओ राजीव कुमार के मुताबिक करीब 20 या 25 दिन पहले मेरे पास सूचना थी कि जो स्वार तहसील है उसके आर्सेल पार्सल गांव में तेंदुआ देखा गया है उसकी एक वीडियो क्लिप भी आई थी तो मौके की गंभीरता को देखते हुए उंन्होने तत्काल म टीम गठित की , टीम सुबह शाम कांबिंग कर रही थी और क्षेत्र की सघन जांच कर रही थी| डीएफओ राजीव कुमार ने यह भी कहा है कि वाइल्ड लाइफ का केस होता है उसमें ऑब्जरवेशन बहुत इंपोर्टेंट होता है कि उसकी पदमाता कहां है एनिमल का बिहेवियर कैसा है नेचर कैसा है तो हमारी टीम इन चीजों पर काम कर रही थी , टीम मेरे संपर्क में थी तो हम इन चीजों काम करने बाद इन नतीजों पर पहुंचे हैं कि वहां पर लेपर्ड की उपस्थिति है तो मौके की जो संवेदनशीलता है उसको देखते हुए तत्काल वहां पर उच्च अधिकारियों से परमिशन लेकर एक पिंजरा लगवाया और वहां कंटिन्यू हमने एक बकरी बांधी तो कई दिनों से वह पिंजरे के आसपास घूम रहा था लेकिन उसमें आ नहीं रहा था |
टीम ने उसकी लोकेशन के आधार पर पिंजरे की भी लोकेशन चेंज की और आज सुबह करीब 5:00 बजे हमें सफलता प्राप्त हुई और सकुशल हमने उसको पकड़ लिया है और फिलहाल हम उसका मेडिकल करा रहे हैं और जैसे ही उच्च अधिकारियों के आदेश होंगे हम उसको आगे छोड़ने की कर्रवाही करेंगे और किसी भी तरह की किसी को कोई जनहानि नहीं हुई है। इस क्षेत्र से उत्तराखंड बॉर्डर लगा है वहां से वे कंटिन्यूज खाने की तलाश में उत्तराखंड से यूपी में आना जाना लगा रहता है लेकिन कंटिन्यूज एक जगह पर कई समय से देखा जा रहा था यह चिंता का विषय था और कोशिश यह है हम उच्च अधिकारियों से बात कर रहे हैं वैसे ही प्राथमिकता है कि हम इसको टाइगर रिजर्व में छोड़ेंगे।