बरेली : थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों की मदद के लिए रोटरी क्लब ऑफ रोहिलखंड बरेली के तत्वावधान में ब मिस्टर, मिस एवं मिसेस बरेली 2021 का आयोजन किया जा रहा है । जिसका ग्रैंड फिनाले दिनांक 2 अक्टूबर 2021 को निर्मल रिसॉर्ट मिनी बाईपास रोड़ पर शाम 7:00 से आरंभ होगा। प्रेस वार्ता के दौरान प्रोग्राम चेयरमैन संजय रेक्रिवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में 100 से ज्यादा एंट्री प्राप्त हुई थी, जिसमें से 31 फाइनलिस्ट 2 अक्टूबर को ग्रांड फिनाले में शिरकत करेंगे ।
प्रतियोगिता को जज करने हेतु बिग बॉस 2 और एमटीवी रोडीज के विनर आशुतोष कौशिक, बॉलीवुड एक्ट्रेस शिप्रा कसाना एवं युवा कवि और टी वी आर्टिस्ट शाहरुख सिद्दीकी, दिलप्रीत कौर विशेष रुप से अपना योगदान देंगे ।
प्रोग्राम चेयरमैन संजय रेक्रिवाल ने बताया कि क्लब हमेशा से समाज की सेवा का कार्ये कर रहा हैं। इस समय क्लब विशेष रुप से थैलीसीमिया के बच्चों के लिए कार्य कर रहा है । क्लब के अध्यक्ष रितेश खंडेलवाल ने बताया कि सन रेज़ इंटरटेनमेंट के इवेंट मैनेजर पीयूष गौर के द्वारा पूरे कार्यक्रम को आर्गनाइज्ड किया जा रहा है। प्रेस वार्ता के समय सचिव मोहित मेहरोत्रा, शैवाल कपूर, संजीव मिश्रा, डॉ महेंद्र बसु, आदि मौजूद रहे।