News Vox India

रामपुर में प्रेमी ने की महिला की हत्या , पुलिस ने हत्यारोपी को किया गिरफ्तार

मुजस्सिम खान 

यूपी के रामपुर में एक विवाहिता ने कभी यह नहीं सोचा था कि अपने पति को धोखा देकर जिस प्रेमी से वह प्यार करती है वह एक दिन उसका कत्ल कर डालेगा | रामपुर में  एक प्रेमी ने  अपनी विवाहिता प्रेमिका को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार डाला है | 

रामपुर के थाना शहज़ाद नगर के ग्राम दबका निवासी विवाहिता महिला का प्रेम प्रसंग पास के ही गांव चमनपुरा में रहने वाले परविंदर से चल रहा था दोनों प्रेमी प्रेमिका चोरी-छिपे आपस में मिला भी करते थे विवाहिता लगातार अपने पति को धोखा देकर चुप चुप कर प्रेमी से मिला करती थी लेकिन इस बीच उसके प्रेमी की मानदेय पर सरकारी नौकरी लग गई प्रेमिका अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ घर बसाना चाहती थी लेकिन प्रेमी उससे किनारा करने पर उतारू था फिर दोनों के बीच तनाव के हालात पैदा हो गए और जिसका अंत यह हुआ की प्रेमी ने घर में घुसकर प्रेमिका को धारदार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गया घायल महिला की है आवाज सुनकर लोग एकत्र हो गए और उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मृतका के पति की ओर से उसके प्रेमी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है ।

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संसार सिंह के मुताबिक थाना शहजादनगर जनपद रामपुर में एक व्यक्ति द्वारा आकर तहरीर दी गई है कि उसकी पत्नी परविंदर पुत्र जगदीश निवासी ग्राम चमरपुरा थाना शहजादनगर घर में घुसकर चाकू से वार करके उसकी पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसके द्वारा इलाज में मृत्यु हो गई जो अभियुक्त है उसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मुकदमा लिख लिया गया है इस क्रम में यह भी संज्ञान में आया है कि मृतिका और जो अभियुक्त है उसके आपस में अवैध संबंध थे और जो अभियुक्ति हैं उसकी सरकारी नौकरी लग गई थी तो वह उस महिला से अलग होना चाहता था तो इसी बात के कारण अभियुक्त ने महिला की हत्या कर दी।

Leave a Comment