उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे अपराधियों को लेकर पुलिस सक्रिय भूमिका अदा करती नजर आ रही है । इसी क्रम में जनपद रामपुर में पुलिस द्वारा 25-25 हजार रुपए के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गये दोनों आरोपी 2 साल से वांछित चल रहे थे ।
रामपुर के थाना मिलक क्षेत्र से पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए कुछ मामले में फरार चल रहे हैं 25-25 हजार के दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है पकड़े गए बदमाश का नाम राजेश बाबू व सुभाष चंद्र बताया गया है । दोनों ही बदमाशों को फरार घोषित करते हुए पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक की ओर से उनकी गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपए के इनाम का ऐलान किया गया था ।
क्षेत्राधिकारी मिलक, रामपुर ओमकार नाथ शर्मा के मुताबिक थाना मिलक पुलिस द्वारा दिनांक 13 नवंबर को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रामपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 2 इनामी अभियुक्त जो 2019 से फरार थे उनमें एक राजेश बाबू पुत्र धर्मवीर निवासी गधईया थाना मिलक दूसरा सुभाष चंद्र पुत्र जानकी प्रसाद ग्राम गधईया थाना मिलक दोनों अभियुक्त पर 25-25 हजार का इनाम था थाना मिलक पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है।