Rampur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने का फैसला लिया गया है पीएम के घोषणा के बाद किसानों ने राहत की सांस जरूरी है लेकिन अब वह अपनी कुछ मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार अपनी एकता की ताकत दिखाने के लिए लखनऊ में महापंचायत करेंगे| इसी क्रम में रामपुर के किसान पहले तो रेलवे स्टेशन पर एकत्र हुए और जोरदार नारे भी लगाए इसके बाद वह सब भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष हसीब अहमद की अगुवाई में लखनऊ के लिए ट्रेन से रवाना हो गए |
रामपुर के किसानों ने केंद्र सरकार द्वारा पूर्व में पारित तीनों कृषि कानूनो के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे धरने में अपना अहम रोल अदा किया था इस दौरान रामपुर के 2 किसान भी शहीद हो गए थे | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इन तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की घोषणा खुले मन से की जा चुकी है बावजूद इसके किसानों का विरोध जारी है और अब स्थानीय किसान लखनऊ में आयोजित होने वाली महापंचायत में शामिल होने के लिए भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष हसीब अहमद की अगुवाई में स्टेशन से ट्रेन में सवार होकर लखनऊ के लिए कूच कर गए हैं। इससे पहले किसानों ने रेलवे स्टेशन पर अल्लाह हू अकबर और हर हर महादेव के जमकर नारे भी लगाए ।