News Vox India

रामपुर की चुनावी हलचल : :जब मौसम चुनावी तो शादी का कार्ड क्यों ना हो सियासी, जानिए पूरी खबर

vaibhav card chhpawana wala karykarta
मुजस्सिम खां
वरिष्ठ संवाददाता

रामपुर : समाजवादी पार्टी से रामपुर के सांसद आजम खान अपने बेटे अब्दुल्लाह आजम के साथ कई मामलों में पिछले 20 महीनों से सीतापुर की जेल की सलाखों के पीछे हैं इधर उन पर रामपुर की कोर्ट में बड़ी तेजी के साथ अदालती कार्यवाही जारी है बावजूद इसके जैसे-जैसे यूपी चुनाव का समय नजदीक आ रहा है वैसे वैसे सांसद आजम खान व उनके पुत्र की रिहाई के लिए पार्टी समर्थक अपने अपने अंदाज में मांग करते चले आ रहे हैं इसी क्रम में जनपद रामपुर निवासी एक युवक ने अपनी शादी का कार्ड लाल और हरे रंग में छपवाया है वही इस पर मुलायम सिंह यादव अखिलेश यादव आजम खान और अब्दुल्लाह आजम की तस्वीरें भी छपवाई है कार्ड के जरिए आजम खान व उनके पुत्र की रिहाई की मांग भी की गई है।

रामपुर के सिविल लाइंस क्षेत्र अंतर्गत शिव विहार  निवासी वैभव यादव की शादी 15 अक्टूबर को उत्तराखंड के कोटद्वार से होनी है जिसको लेकर उसके घर में तैयारियां जोरो शोरो पर जारी हैं। शादी में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर रिश्तेदारों के साथ साथ लोगों को भी शादी कार्ड के जरिए निमंत्रण दिए जा रहे हैं लेकिन इस निमंत्रण कार्ड की खास बात यह है कि इस पर जहां आजम खान व उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम की रिहाई की मांग की गई है वही समाजवादी पार्टी के हक में वोट डाले जाने की भी अपील की गई है। लाल और हरे रंग के इस शादी कार्ड में मुलायम सिंह यादव अखिलेश यादव के अलावा आजम खान व उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम की तस्वीरें भी छपाई गई है । वैभव की शादी का कार्ड इस समय रामपुर के सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है हालांकि यह बात अलग है की उनकी शादी के कार्ड में आज़म खान व उनके बेटे की रिहाई की अपील किस हद तक मानी जाएगी यह सवाल अब तक बना हुआ है ।

 दूल्हा वैभव यादव बताया कि  हमने एक मैसेज दिया है उत्तर प्रदेश सरकार को आप देख सकते हैं किस तरह से आजम खान के साथ उनके परिवार के साथ उनका उत्पीड़न किया जा रहा है सारी हदें पार कर दी है। हमने एक मैसेज दिया है ये बताने की कोशिश की है कि हम अपनी खुशियों में भी आज़म खां को और उनके परिवार को याद करते हैं उनको हमेशा अपने दिलों में रखते हैं।एक संदेश देने की कोशिश की है आज़म खान ऐसे शख्स है उन्होंने हम जैसे छात्रों के लिए एक यूनिवर्सिटी खड़ी की है। हमारे परिवार के हर प्रोग्राम में आज़म खान अपने परिवार के साथ शामिल होते थे आज मेरी खुद की शादी है उसमें आजम खान साहब शामिल नहीं हो पा रहे है उसका मुझे बहुत दुख है। और मैं उस दुख को इस तरह से दिखाना चाह रहा हूं मैं रामपुर में अपनी शादी का कोई भी कार्यक्रम बड़ा नहीं कर रहा हूं आजम खान के बिना।दूल्हा वैभव यादव ने कहा मैंने कार्ड में लिखवाया है कि आजम खान को रिहा करो और आने वाले 2022 में अखिलेश यादव जी की सरकार बनना है। वैभव यादव ने कहा भाजपा सरकार ने आजम खान के परिवार के साथ जो किया है उसका पर्दाफाश होना चाहिए। वैभव यादव ने कहा हमने समाजवादी पार्टी के रंग में पूरा अपना कार्ड रंगा है मैंने अपने कार्ड पर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, आज़म खान और अब्दुल्ला आजम खान के फोटो लगाए हैं।

 वैभव यादव ने कहा कि हमें खुशी है शादी की लेकिन हमें दुख भी है की आजम साहब मेरी शादी में शरीक नहीं हो पाएंगे । हम मांग करते है आजम खान की रिहा हो । हम आज़म ख़ा को अपनी हर खुशी में शामिल रखना चाहते हैं हमने  मैसेज दिया है आज़म खान की गैरमौजूदगी में भी आज़म खान हमारे दिल में रहते हैं।आज़म खान हमारी हर तस्वीर में नजर आएंगे…

Leave a Comment