बरेली। सदस्य सचिव जिला गंगा समिति आदर्श कुमार ने बताया कि जल शक्ति मंत्रालय,जल संसाधन नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग दिये गये निर्देशो के क्रम में जनपद बरेली के अन्तर्गत रामगंगा घाट पर दिनांक 1 से 3 तक नवम्बर तक आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम दिनांक एक नवंबर को रामगंगा नदी के चौबारी घाट की साफ-सफाई प्रातः 8 बजे से होगी। 2 नवम्बर को जनपद के एन.जी.एन.एस.एस व स्कूली बच्चो के मध्य रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 10 से होगा। दिनांक 3 नवम्बर को रामगंगा नदी के चौबारी घाट पर आरती एवं 1001 दिये जलाकर दीपोत्सव कार्यक्रम सांय 5 बजे होगा। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम में जनपद के एन.जी.ओ.एन.एस.एस व स्कूली बच्चो व स्थानीय जन समुदाय द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
Advertisement