सौरभ द्विवेदी
इटावा : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सामाजिक संकल्प यात्रा 12 अक्टूबर को मथुरा के वृंदावन से शुरू होकर 13 अक्टूबर को इटावा पहुंची । इस मौके पर इटावा के सैफई में पत्रकारों को संबोधन करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने बताया कि सामाजिक संकल्प रथ सत्ता परिवर्तन के लिए चलाया गया है। वर्तमान में महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है बीजेपी सरकार केवल पूंजीपतियों की मदद कर रही है और गरीब बहुत ही ज्यादा परेशान है, वही शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को अपना आदर्श बताया और कहा मुलायम सिंह के दांव पर जीतेंगे 2022 की विधानसभा का चुनाव। शिवपाल ने यह भी बताया कि प्रदेश के 75 जिलों में घूमेगा सामाजिक संकल्प रथ और इसका समापन भगवान राम की नगरी अयोध्या में होगा। शिवपाल ने यह भी कहा कि बीजेपी को हटाने के लिए किसी बड़े दल की है । वहीं दूसरी ओर जसवंत नगर विधानसभा की सीट को लेकर उन्होंने कोई खुलासा नहीं किया। उन्होंने कहा कि यह बात सेंट्रल पार्लियामेंट बोर्ड तय करेगा प्रत्याशियों के नाम। फिलहाल इस सीट पर वह अब तक चुनाव लड़ते आये है। शिवपाल सिंह यादव की पार्टी का सपा पार्टी में विलय ना होने पाने के सवाल पर कहा कि राजनीति में कभी संभावनाएं खत्म नहीं होती ,अभी भी सपा से विलय की उम्मीद है। हमारा प्रयास अभी जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में संघर्ष और त्याग जरूरी जो समय समय पर करना चाहिए।