बरेली। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में चलाया गया मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 के लिए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत के दिशा निर्देशन में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहा है जिसके अंतर्गत आज प्रातः विद्यालय की प्रार्थना सभा में उपस्थित सभी शिक्षिकाओं व बच्चों को मतदाता जागरुकता हेतु प्रेरित किया गया तथा उन्हें अपने घर तथा घर के आस-पास लोगों को प्रेरित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई |
विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कक्ष व उद्यान की सफाई स्वयंसेवी द्वारा की गई और द्वितीय सत्र में स्वयंसेवी छात्राओं ने बस्ती बिहारीपुर तथा सिटी सब्जी मंडी में रैली व डोर टू डोर कैंपेन के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया और कार्यक्रम अधिकारी ने सभी से आग्रह किया कि 18 साल से ऊपर के सभी लोगों की जिम्मेदारी बनती है और नेतिक कर्तव्य बनता है कि वह अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें
और आगामी मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।