News Vox India

रहपुरा जागीर में दबंगो का अभी भी ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा , जानिये यह खबर

रहपुरा जागीर में  दबंगो का अभी भी  ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा , जानिये यह खबर 

Advertisement

राजकुमार 

फतेहगंज पश्चिमी। गांव  रहपुरा जागीर में खारिज पट्टो की करीब साढ़े आठ सौ बीघा जमीन पर चकवन्दी और राजस्व विभाग कब्जा लेने की जुगत में है।दो दिन पहले दोनो विभागों की टीमो ने पैमाइश करके करीब पांच एकड़ जमीन पर कब्जा लिया भी था।बृहस्पतिवार को भी दोनो विभागों की टीमें  गांव  पहुँची लेकिन पैमाइश करने के बजाय करीब चार घंटे का समय घुमकर काटकर लौट गई। जिससे ग्रमीणों में रोष व्याप्त है।
दरसल सांसद के द्वारा गोद लिए गए गाँब रहपुरा जागीर में करीब साढ़े आठ सौ बीघा ग्राम समाज की जमीन मौजूद है।दो दशक पहले भूमाफियाओं नें चकवन्दी का लाभ लेकर साठ गाठ करके इस जमीन के बड़े बड़े पट्टे करा लिए थे। बाद में यह जमीन उन्होने अन्य किसानों को बेच दी।खरीददार किसानों ने खेतो पर घर वनाकर बैको से ऋण भी ले लिया।जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने छह माह पहले जिला अधिकरी से की। डीएम के आदेश पर जांच कराई गई तो यह सभी पट्टे अवैध  निकले। जिनको डीएम नें किसानो का पक्ष सुनकर खारिज कर दिया। डीएम के आदेश पर दो दिन पहले चकवन्दी और राजस्व टीम ने पैमाइश करके करीब पांच एकड़ जमीन को जोतकर कब्जा भी लिया था। बृहस्पतिवार को भी दोनो विभागों की टीमें गयी।लेकिन चार घंटे तक वह टाल मटोल करते रहे। शाम को बगैर पैमाईश के दोनो टीमें बापस चली गयी।आरोप है प्रधान और पंचयात सदस्य अन्य ग्रामीणों ने पैमाइश का दबाब बनाया तो उनको हड़काने लगे।ग्रामीणों ने बताया दो दिन पहले टीमो ने छोटे किसानों से जमीन निकाल ली।लेकिन बृहस्पतिवार को दवंग और बड़े किसानों से जमीन निकालनी थी। इसलिये टीमें पूरे दिन फार्मलटी करके लौट गई।ग्रामीण अब जिला अधिकरी से मिलकर दोनो विभागों की टीमो की करतूत बताएंगे।

Leave a Comment