भीम मनोहर
यूपी के लखीमपुर खीरी में किसानों को कार से कुचलने का मामला सुर्खियां में है तो वही कांग्रेस ने फ्रंट में आकर विपक्ष की भूमिका शानदार तरीके से निभाई है | कांग्रेस ने लखीमपुर में खोई हुई सियासत की जमीन को पाने की कोशिश शुरू की है | कांग्रेस ने राहुल और प्रियंका गाँधी के साथ यूपी की उस राजनीति में उस प्रयोग को किया जिसके बारे में राजनैतिक दलों ने सोचा भी नहीं होगा | दरसल राहुल गाँधी ने यूपी सरकार पर लखीमपुर कांड पर दबाव बनाने के लिए प्रियंका को लखनऊ के लिए भेज दिया और खुद 6 अक्टूबर को पंजाब और झारखंड के मुख्यमंत्री के साथ यूपी की राजधानी में एंट्री करके सभी को चौंका दिया | किसी ने यह भी नहीं सोचा होगा कि यूपी की राजनीति में चरणजीत सिंह चन्नी का क्या रोल ,पर यहां राहुल के साथ पहुंचे दोनों मुख्यमंत्रियों ने कांग्रेस के मुताबिक काम किया |
Advertisement
सीएम चन्नी के यूपी दस्तक ने सबको चौंकाया
राजनैतिक जानकार बताते है कि लखीमपुर की घटना में कांग्रेस नेतृत्व की भूमिका बहुत अच्छी रही है | प्रियंका गाँधी ने पैदल सीतापुर पहुंचकर कांग्रेस को बढ़त दी तो वही राहुल गाँधी ने प्रियंका की बढ़त को आगे बढ़ाया | इस दौरान सबसे चौंकाने की बात यह रही , पंजाब के नवनियुक्त चरणजीत सिंह का राहुल गाँधी के साथ यूपी आना और हल्की-हल्की बातों में यूपी सरकार को लखीमपुर की घटना के लिए आड़े हाथ लिया और 50 -50 लाख मृतक किसानों के परिजनों को आर्थिक मदद देने का एलान भी किया |
कांग्रेस ने चन्नी को साथ लेकर साधे कई निशाने
राजनैतिक जानकार बताते है कि लखीमपुर की घटना के मामले में कांग्रेस ने बड़ी सोच समझकर चन्नी को शामिल किया | चन्नी पंजाब के दलित नेता है और हाल में कांग्रेस ने उन्हें पंजाब में सीएम बनाकर उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है | यूपी के लिहाज से वह ठीक भी बैठते है क्योंकि लखीमपुर में सिक्ख समाज के लोग बड़ी संख्या में रहते है साथ ही लखीमपुर की सीमाएं उत्तराखंड से भी टच करती है , और यहां भी विधानसभा चुनाव है | अगर चन्नी के बहाने दलित वोट कांग्रेस की तरफ आकृषित हुआ तो जहां जहां चुनाव है वहां कांग्रेस को फायदा मिल सकता है |
क्या कांग्रेस दलित सीएम उम्मीदवार होगा ?
कांग्रेस के कई बड़े नेता कह चुके है यूपी में प्रियंका गांधी के नाम पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी , हालाँकि प्रियंका गाँधी ने इस बात को सार्वजानिक रूप से कभी नहीं कहा | वही कई राजनैतिक पार्टियां ब्राह्मण वोटों को रिझाने में लगी है तो वही कांग्रेस ने चन्नी का नाम लेकर चुनावों में दलित वोटों को यह कहकर रिझाने की कोशिश कर सकती है कि हमने पंजाब में दलित सीएम बनाकर दलित समाज को सम्मान देने का काम किया है | अगर दलित यूपी में कांग्रेस का साथ देते है तो वह उनके लिए पूरा सम्मान देंगे |