अब्दुल वाजिद
बरेली के बहेड़ी में दूसरे समुदाय की युवती को बहला फुसलाकर ले जाने के मामले में नया मोड़ सामने आया है दरअसल युवती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे युवती खुद को बालिग़ बताते हुए अपनी उम्र 21 वर्ष बता रही है साथ ही युवती इस वीडियो में दूसरे समुदाय के युवक से अपनी मर्ज़ी से 6 माह पहले शादी कर लेने की बात कह रही है|
गौरतलब है कि बहेड़ी नगर के एक शख्स ने पड़ोस में रहने वाले दूसरे समुदाय के युवक व उसके दो भाई के ख़िलाफ़ कोतवाली बहेड़ी में उसकी बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था जिसके बाद बीते रोज पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया ,उधर बीती रात युवती को पुलिस द्वारा बरामद करने की खबर मिलते ही युवती के परिजन भारी भीड़ के साथ कोतवाली पहुंचे और युवती को उनके सुपुर्द किये जाने की मांग की |
कोतवाली पर काफी देर अफ़रा तफ़रीह का माहौल बना रहा पुलिस के समझाने पर काफी देर बाद भीड़ कोतवाली से वापस लौट गई अब इस मामले में युवती का एक वायरल वीडियो सामने आया है जिसमे युवती खुद को बालिग़ बताते हुए अपनी मर्ज़ी से शादी करने की बात कह रही है साथ ही युवती ने अपने परिजनों पर बेवजह युवक व उसके परिजनों को परेशान करने के आरोप इस वीडियो में लगाए हैं फिलहाल पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपनी कार्रवाही को आगे बड़ा रही है |