News Vox India

युवती के हत्यारे ने एसएसपी दफ्तर में किया सरेंडर, खुद को बताया तबाह

बरेली। फतेहगंज पूर्वी के डगरौली में युवती की हत्या करने वाले प्रेमी  रजनेश सागर  ने खुद एसएसपी दफ्तर में आकर सरेंडर कर दिया। युवक ने पुलिस के सामने मीडिया को बताया कि उसने खुद युवती की गोली मारकर हत्या की है। उसका आरोप है कि उसने युवती को चार साल प्यार किया था, उसने उससे कहा था कि उसके अलावा किसी से शादी नहीं करना तो उसने किसी से शादी नहीं की,  हत्या आरोपी ने यह भी बताया की उसके माता पिता नहीं है, युवती ने उसके साथ धोखा किया , उसने उसकी एक बीघा जमीन और ऑटो को भी बिकवा दी थी  , जिससे उसने जेवर बनाये थे और  35 हजार रुपये लिए थे , जिसके कारण उसने हत्या की। हत्यारोपी ने यह भी बताया कि एक साल पहले लड़की का भाई उसकी हत्या करना चाहता था तब लड़की ने उसे तमंचा देकर यह बात बताई थी, आज उसने उसी हथियार से उसकी हत्या कर दी थी, हत्यारोपी ने यह भी बताया कि लड़की ने उसे यह कहकर उस्काया था कि कुत्ते भौंकते रहते है और हाथी अपनी जगह से निकल जाता है। 

Advertisement

हत्यारोपी ने बताया कि वह एसएसपी दफ्तर सरेंडर करने आया है  और खुद उसने युवती की हत्या की है। इसके बाद सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जानकारी यह भी है कि हत्यारोपी से पुलिस के आलाधिकारियों ने पूछताछ शुरू कर दी है।

Leave a Comment