News Vox India

युवक ने आत्महत्या करने से पहले वीडियो किया वायरल, पत्नी सहित सुसरालियों पर लगाये गंभीर आरोप

अब्दुल वाजिद

बरेली के  बहेड़ी तहसील के शीशगढ़ थाना क्षेत्र के टांडा छंगा के जंगल मे उत्तराखंड निवासी एक युवक ने पत्नी के मायके से नही आने के चलते पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली । 

आत्महत्या करने से पहले युवक ने रोते हुए खुद का एक वीडियो बनाया जिसमे वो रोते हुए सभी से लव मैरिज नही करने की बात कहता दिखाई दे रहा है।  युवक ने पीएम से न्याय दिलाने की गुहार भी लगाई। 

जंगल मे पेड़ से युवक का शव लटका होने की सूचना  ग्रामीणों ने चौकी टांडा छंगा पुलिस को दी ।सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक युवक की जेब से मोबाइल बरामद कर सूचना मृतक के परिजनों को देकर शव को पोस्टमार्टम  को भेज दिया ।

बताया जाता है कि आत्महत्या करने से पहले युवक ने एक वीडियो में अपनी मौत का ज़िम्मेदार अपनी पत्नी व ससुरालियों को बताया है गौरतलब है पड़ोसी राज्य उत्तराखण्ड के सितारगंज निवासी 25 वर्षीय शानू ने रामपुर के थाना खजुरिया के गाँव बदन पुरी निवासी शमा से लव मैरिज की थी जिससे युवक बहुत प्यार करता था लेकिन शादी के बाद किसी वजह से दोनो में कुछ मन मुटाव हुआ और कहासुनी होने पर पत्नी अपने मायके आ गई थी ।पत्नी को ही बुलाने युवक अपनी ससुराल आया था लेकिन पत्नी के युवक के साथ जाने से मना करने के बाद युवक बेहद हताश हो गया और उसने नाराजगी में आत्महत्या कर ली 

Leave a Comment